हमारे बारे में

श्री गोपेश्वर दास जी महाराज

धाम कन्हवारा जिला कटनी मध्य प्रदेश

भवानी जन सेवा संस्थान कटनी जिले में कन्हवारा में स्थित है जहां पर माता भगवती मां काली की विशाल मूर्ति विराजमान है यहां पर अनेकों भक्तों की सर्व कामनाओं की पूर्ति होती है लोग मां की साधना उपासना करके अपने जीवन को सुखमय और आनंदमय बनाने का प्रयास करते हैं यहीं पर प्रत्येक माह की 13 तारीख को परम पूज्य सदगुरुदेव जी के द्वारा विशाल सत्संग किया जाता है सत्संग में बताया जाता है कि यह मानव जीवन बड़ा दुर्लभ है इस मानव जीवन को नशा मांस करते हुए व्यर्थ में व्यतीत नहीं करना चाहिए ऐसा परम पूज्य गुरुदेव जी के द्वारा सभी को अवगत कराया जाता है अर्थात जीवन जीने की कला को सिखाई जाती है अतः आप सभी भवानी दरबार धाम कन्हवारा में आकर अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते हैं।